शामली। जिला सेवायोजन कार्यालय, शामली और श्री बालाजी आईटीआई, कैराना के संयुक्त तत्वावधान में 16 मई शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे श्री बालाजी आईटीआई, पानीपत रोड, कैराना में एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि इस मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियां जैसे एकेएस जॉब्स प्रा. लि. और हीरो मोटोकॉर्प लि. हिस्सा लेंगी। ये कंपनियां पर्चेज, लॉजिस्टिक्स, सप्लाई चेन, स्टोर कीपर, वेयरहाउस असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सुपरवाइजर, हेल्पर और अप्रेंटिसशिप के 250 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।
शैक्षिक योग्यता: सभी ट्रेड में आईटीआई, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, डिप्लोमा, स्नातक। आयु सीमा: 18 से 35 वर्ष।लिंग: पुरुष और महिला दोनों। जॉब लोकेशन: गुरुग्राम, सोनीपत, नीमराना, अलवर आदि। इच्छुक अभ्यर्थी rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण कराएं। मेले में प्रातः 10:00 बजे बायोडाटा के साथ उपस्थित हों।
रोजगार मेला युवाओं के लिए नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है। अधिक जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय, शामली से संपर्क करें।