बेहट। बुधवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में भीम आर्मी कार्यकर्ता अजय सिंह, मंजेश गौतम,शुभम् सिंह खालसा, राकिब मलिक, सुफियाना मिर्जा, शारिक पठान, नईम, सादिक, व हनीफ जैतपुर कलां आदि ने आरोप लगाया कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा सोसल मीडिया पर इस्लाम धर्म के प्रति अभद्र टिप्पणी डालकर क्षेत्र की साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा हैं।
उन्होंने ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए उप जिलाधिकारी दीपक कुमार को ज्ञापन सौंपा है। एसडीएम दीपक कुमार ने भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।