भोपाल। राजधानी भोपाल में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे लोग बेहाल हैं। रविवार को नौतपा के दूसरे दिन यहां दोपहर 2.30 बजे भोपाल में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। यह पिछले 11 साल में पांचवां सबसे अधिक तापमान है। इससे पहले साल 2015 में 45 डिग्री, 2016 में 46.7 डिग्री, 2017 में 45.1 डिग्री, 2018 में 45.3 डिग्री और 2022 में टेम्प्रेचर 45.1 डिग्री रहा था।
भीषण गर्मी के चलते लोग घरों में दुबके रहे। दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। हालांकि, शाम को आसमान में बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगीं, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि नौतपा में अभी तापमान और भी बढ़ सकता है। रविवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास की ओर से जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा आयोजित की गई। शहर के प्रेस्टीज कॉलेज में बनाए गए सेंटर पर रविवार को 1500 से अधिक छात्रों ने एग्जाम दिया। इस दौरान अभिभावक कैंपस में पेड़ों की छांव में आराम करते नजर आए।
इस बीच, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपील की है कि जब तक जरूरी न हो, घरों से बाहर न निकलें। वहीं, गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बिना अनुमति कर्मचारियों और अधिकारियों के मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी है। सीएमएचओ डा. प्रभाकर तिवारी ने इसका आदेश जारी किया है। जिसमें कहा है कि- बढ़ते तापमान और लू को देखते हुए सुनिश्चित करें कि मरीज को बैठने और इंतजार की जगह छायादार हो। वहां पंखे, कूलर, एसी और पानी उपलब्ध हो। वहीं, बिना पूर्व स्वीकृति के कोई भी अधिकारी कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।