पंचकूला। एंटी करप्शन ब्यूरो (ए.सी.बी.) की फरीदाबाद टीम ने 23 जनवरी को एक बड़ी कार्रवाई के तहत मेरठ पुलिस के उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
शिकायतकर्ता जावेद हुसैन, निवासी तहसील हथीन, जिला पलवल ने ए.सी.बी. को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, जो थाना भावनपुर, जिला मेरठ में तफतीशी/विवेचना अधिकारी के पद पर तैनात हैं, उनके खिलाफ दर्ज एक अपहरण के मामले को रफा-दफा करने के बदले 2 लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे।
ए.सी.बी. की फरीदाबाद टीम ने शिकायत की जांच के बाद एक जाल बिछाया। टीम ने शिकायतकर्ता से आरोपी द्वारा मांगी गई रिश्वत राशि लेते हुए लक्ष्मण सिंह को हथीन-उटावड रोड, जिला पलवल पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पूरी पारदर्शिता और गवाहों की मौजूदगी में की गई।
मुज़फ्फरनगर में ‘योगी राज’ में भी नहीं मिल रही ‘रामयात्रा’ की मंजूरी, रामभक्तों में छाया रोष !
गिरफ्तारी के बाद लक्ष्मण सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत एंटी करप्शन ब्यूरो, फरीदाबाद में मामला दर्ज किया गया है। ए.सी.बी. ने इस मामले को एक बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि यह भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।