पटना। बिहार की राजधानी पटना में महागठबंधन की ‘जन विश्वास रैली’ के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। भाजपा के नेता राजद को विभिन्न मुद्दों पर घेर रहे हैं। इसी बीच, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सोमवार को राजद पर निशाना साधा।
सम्राट चौधरी ने लालू यादव को सबसे बड़ा राम विरोधी बताते हुए कहा कि राजद के लोग जिस सीट से कहेंगे, चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं और जीतूंगा भी।
पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद के परिवारवाद पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा एक परिवार है। हम लोगों ने लिखा कि हम लोग मोदी के परिवार हैं।
उन्होंने कहा कि लालू यादव 90 के चुनाव से पहले कहते थे कि रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होता है और आज वे ही रानी के पेट से सिर्फ राजा ही पैदा करने के प्रयास में लगे हैं। वे लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ये लोग गलतफहमी में हैं। जब इनका पूरा परिवार चुनाव हार गया था, तब भी सम्राट चौधरी जीत कर आया था। राजद के लोग जिस सीट पर लड़ने के लिए कहेंगे, उस पर लड़ने के लिए तैयार हूं।