उन्नाव। उन्नाव लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी साक्षी महाराज चुनाव जीत गए हैं। हालांकि, चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, वह सपा के प्रत्याशी अन्नू टंडन से 31822 वोटों से आगे चल रहे हैं। उन्हें कुल 416438 वोट मिले हैं। जबकि सपा की अन्नू टंडन को 384616 और बसपा के अशोक पांडेय को 51376 वोट मिले। उन्नाव लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग हुई थी।