Thursday, April 17, 2025

ट‍िकट न म‍िलने पर कार्यकर्ताओं के सामने फूट-फूटकर रोए भाजपा नेता दीपक डागर

पृथला। हरियाणा में भाजपा ने विधानसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट बुधवार को जारी कर दी। इसमें पृथला विधानसभा सीट से ट‍िकट के मजबूत दावेदार दीपक डागर का नाम नहीं था। ल‍िस्‍ट में अपना नाम न होने पर वह वह पार्टी कार्यकर्ताओं के सामने फूट-फूटकर रोने लगे। भाजपा नेता दीपक डागर ने विश्वासघात का आरोप लगाया। उन्होंने फेसबुक के माध्यम से कहा, “यह विश्वासघात मेरे साथ नहीं, पृथला की जनता के साथ हुआ है।

 

 

जनता प्रतिशोध की आग में जल रही है, हम सभी को पता है कि पृथला सीट पर भाजपा ने जो निर्णय लिया है, उससे पार्टी की जीत के सारे दरवाजे बंद हो गए हैं।” भाजपा नेता ने अपने समर्थकों से कहा, “आप सभी मेरे संघर्ष के साथी रहे हैं। हर सुख दुख में आप सभी ने हमारा साथ दिया है। यह विपत्ति के समय व्याकुल होने का वक्त नहीं है। विरोधी हमें टूटता हुआ देखना चाहते हैं, लेकिन मुझे आप सब पर भरोसा है। आप सब का आशीर्वाद मेरे साथ है। इन आंखों में वही उम्मीद की चमक है, हौसले बुलंद हैं, कंधे मजबूत हैं।”

 

 

अपने चुनावी विरोधियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने लिखा, “पिछले दो महीनों से हमने विरोधियों की नींद को उड़ा दिया था। हम सभी को एक साथ मिलकर एकजुट होकर संयम का परिचय देते हुए एक दूसरे के हाथ को थामने का वक्त है। एक दूसरे पर भरोसा और विश्वास करने का वक्त है। जन आशीर्वाद यात्रा का रथ बीच सफर में रुक नहीं सकता, हम सभी मिलकर उसे मंजिल तक पहुंचाएंगे।” दरअसल, चुनावी राज्य हरियाणा में भाजपा ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट बुधवार को जारी कर दी। पृथला विधानसभा सीट से ब्राह्मण चेहरा टेक चंद शर्मा को मौका दिया गया है।

यह भी पढ़ें :  विदेशी बैंकों के लिए विकास का आकर्षक अवसर प्रदान करता है 'भारत' : वित्त मंत्री सीतारमण

 

टिकट कटने के कारण दीपक डागर नाराज चल रहे हैं और उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरने का इशारा दिया है। बता दें कि प्रदेश में सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में पांच अक्टूबर को यहां पर वोटिंग है, वहीं सभी के नतीजे आठ अक्टूबर को सामने आएंगे। पिछले दो बार से हरियाणा में सरकार बनाने वाली सत्ताधारी पार्टी भाजपा इस चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय