Tuesday, January 7, 2025

संभल विवाद: चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर,21 गिरफ्तार,400 FIR, इंटरनेट सेवा निलंबित,शिक्षण संस्थान बंद

 

 

संभल। जनपद में शाही जाम मस्जिद सर्वे को लेकर रविवार को हुए पथराव और आगजनी को लेकर प्रशासन बड़े स्तर पर कार्रवाई कर रहा है। इस मामले में अभीतक 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 400 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई है और स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। बाहरी व्यक्ति के जनपद में प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इलाके में कैंप किए हुए हैं। जिले के माहौल को देखते हुए आसपास के जिलों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।

कुंदरकी प्रत्याशी समेत 22 सपाई सीतापुर में पुलिस ने लिए हिरासत में, अखिलेश से मिलने जा रहे थे !

 

कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद का सर्वे किया जा रहा है। रविवार सुबह जब टीम पुलिस के साथ सर्वे करने पहुंची तो भीड़ ने इसका विरोध करते हुए पथराव कर दिया। कई वाहनों को आग के हवाले किया और फायरिंग की गई। घटना में चार लोग मारे गए हैं, जबकि सीओ, एसडीम समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इन सभी का इलाज चल रहा है। बिगड़े माहौल को काबू में करने के लिए आसपास के जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल को लगाया गया। भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस, लाठीचार्ज करना पड़ा।

वाराणसी में थानाध्यक्ष को कार से खींचकर बुरी तरह पीटा, कार में उनके पत्नी-बच्चे भी थे सवार

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार से बातचीत कर स्थिति को नियंत्रित करने और उपद्रवी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद एडिजी, डीआईजी, कमिश्नर डीएम और एसपी ने मोर्चा संभाला। प्रशासन ने तत्परता के साथ बिगड़े माहौल को शांत कर लिया।

मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में किसको कहाँ कितने वोट पड़े, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

उपद्रव वाले तमाम इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन से नजर रख रही है। पुलिस ने 21 लोगों को गिरफ्तार किया है और 400 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई है। नर्सरी से लेकर बारहवीं तक स्कूल बंद कर दिए गए। पूरे जिले में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल है।

 

 

डीजीपी ने मामले में सख्त कार्रवाई की निर्देश दिए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से चार कंपनी पीएसी और एक कंपनी आरएएफ संभल भेजी गई। पथराव करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ एक्शन होगा। आईजी रेंज मुरादाबाद रमित शर्मा संभल में कैंप किए हुए हैं। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। सभी को चिन्हित किया जा रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!