Monday, April 28, 2025

दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के मास्टरमाइंड हैं सिसोदिया : भाजपा नेता

नई दिल्ली। भाजपा ने आबकारी नीति मामले को लेकर रविवार को सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा और कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ”कथित घोटाले के मास्टरमाइंड” हैं।

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि शराब घोटाले के आरोपी मनीष सिसोदिया को राहत देने से कोर्ट ने क्यों इनकार किया? पूनावाला ने कहा, मनीष सिसोदिया एंड कंपनी को 100 करोड़ रुपये की घूस मिली है और इसकी पुष्टि अदालत के जरिए हुई है।

पूनावाला ने कहा कि अदालत ने कहा कि पेश किए गए सबूतों की समीक्षा करते हुए यह कहा जा सकता है कि मनीष सिसोदिया ईमानदार नहीं बल्कि इस भ्रष्टाचार नीति के मास्टरमाइंड हैं।

[irp cats=”24”]

शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत ने सीबीआई द्वारा दर्ज आबकारी नीति मामले में सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि प्रथम ²ष्टया आप नेता मामले में आपराधिक साजिश के सूत्रधार हैं।

विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल ने कहा कि सिसोदिया की रिहाई, चल रही जांच पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है और इसकी प्रगति को गंभीर रूप से बाधित कर सकती है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय