लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर हुये उपचुनाव के लिए जारी मतगणना में दोपहर 12 बजे तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नौ में छह सीटों पर आगे चल रही है जबकि तीन में समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार बढ़त बनाये हुये हैं।
सूबे के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मुजफ्फरनगर की मीरापुर, मुरादाबाद की कुन्दरकी, गाजियाबाद, अलीगढ़ की खैर सुरक्षित, मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी और मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट के लिये हुये उपचुनाव के लिये मतदान सुबह आठ बजे त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरु हो गयी थी।
मुज़फ्फरनगर में ट्रैक्टर-ट्रॉले की चपेट में आकर बाईक सवार युवक की दर्दनाक मौत, एक घायल
निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर में सीसामऊ विधानसभा सीट पर मतगणना के 17वें चरण के बाद सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी अपने निकेटतम प्रतिद्धंदी भाजपा के सुरेश अवस्थी से करीब 15 हजार वोटों से आगे चल रही थीं वहीं मैनपुरी की करहल सीट पर सपा के तेज प्रताप भाजपा के अनुजेश प्रताप से 20 हजार 730 मतों से आगे थे।
हिमाचल के छह विधायकों पर अयोग्यता कार्यवाही के निर्देश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
गाजियाबाद सीट पर भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा नौवें राउंड की समाप्ति तक अपने निकटतम प्रतिद्धंदी सपा उम्मीदवार से 30 हजार 267 वोट से आगे चल रहे थे वहीं मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) प्रत्याशी मिथलेश पाल छठे चरण के बाद 17 हजार 512 वोटो से आगे थी। मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह सातवें राउंड की समाप्ति तक 33791 वोट से आगे चल रहे थे जबकि अलीगढ़ की खैर सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर दसवें राउंड में 17 हजार 106 वोट से आगे थे।
फूलपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल सातवें राउंड की समाप्ति तक सपा उम्मीदवार से 1937 वोट से आगे चल रहे थे जबकि अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा छठे राउंड में 2610 वोट से आगे चल रही थी। मिर्जापुर की
मझंवा सीट पर भाजपा प्रत्याशी सूचिस्मिता मौर्य 10वें चरण की समाप्ति तक 6012 वोटों की बढ़त बनाये हुये थी।
सभी सीटों पर सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच सीधी टक्कर है हालांकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार चुनाव नतीजों पर प्रभाव छोड़ सकते हैं। भाजपा के प्रत्याशी आठ सीटों पर चुनाव मैदान में है जबकि मीरापुर सीट पर सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) का उम्मीदवार किस्मत आजमां रहा है।
मैनपुरी की करहल विधानसभा में यादव परिवार के दो उम्मीदवार आमने सामने हैं। सपा के गढ़ के तौर पर विख्यातस यह सीट सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सांसद निर्वाचित होने के कारण रिक्त हुयी थी। इस सीट पर भाजपा ने इस बार सैफई परिवार के ही सगे संबंधी अनुजेश सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है जहां उनका मुकाबला अखिलेश यादव के भतीजे तेजप्रताप यादव से है।
इसके अलावा कानपुर की सीसामऊ सीट पर हर एक की नजर है जहां सपा विधायक इरफान सोलंकी के जेल जाने के कारण उपचुनाव हुआ है। यहां इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी का मुकाबला भाजपा के सुरेश अवस्थी से है।
गौरतलब है कि 20 नवंबर को हुये उपचुनाव में मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में सबसे अधिक 57.7 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि सबसे कम मतदान गाजियाबाद विधानसभा में 33:3 फीसदी हुआ। इसके अलावा मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा में 57.3, कटेहरी ( आंबेडकरनगर) में 56.9, करहल (मैनपुरी) में 54.1, मझवां (मिर्जापुर) में 50.4, सीसामऊ (कानपुर) में 49.1 ,खैर (अलीगढ़) में 46.3,फूलपुर (प्रयागराज) में 43.4 फीसदी मतदान हुआ।