खतौली। पूर्व डिप्टी सीएम व राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा का भाजपाइयों ने भगेला बाईपास पर फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारी एकजुट होकर करने के साथ केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं से आमजन को अवगत कराकर पात्र व्यक्तियों को इनका लाभ दिलाने व जा समस्याओं का निदान तत्परता से कराए जाने का आह्वान किया।
राज्य सभा सांसद दिनेश शर्मा ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनने का दावा करते हुए कहा कि मुद्दा विहीन विपक्षी पार्टियां जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है, लेकिन देश की जनता भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और योजनाओं में विश्वास व्यक्त करके पार्टी को पुन केंद्र में सत्तारूढ़ करने का काम करेगी।
राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा का स्वागत करने वालों में जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, नगर अध्यक्ष प्रवीण ठकराल, अनुज सहरावत, अजय भूर्जी, राहुल उपाध्याय, श्याम रहेजा, रजत जैन, अनिल नागर, दीपक वाल्मीकि, अंकुर प्रजापति, अनमोल, जय भगवान भूर्जी, राम किशोर सैनी आदि भाजपाई शामिल रहे।