Tuesday, April 29, 2025

बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने कहा- अब्बास अंसारी को अभी अपराधी कहना ठीक नहीं !

लखनऊ,। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के टिकट पर विधायक बने अब्बास अंसारी पर भाजपा विधायक केतकी सिंह के बयान पर सुभासपा कार्यकर्ता गदगद हो उठे हैं। सुभासपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनकी पार्टी अब एनडीए का हिस्सा है और इसके साथ पार्टी के विधायक अब्बास भी एनडीए के पक्ष में ही आयेंगे।

विधायक केतकी सिंह ने एक बयान में अब्बास अंसारी पर कहा है कि जब तक अब्बास अंसारी पर अपराध सिद्ध नहीं हो जाता है, उसे अपराधी कहना ठीक नहीं है। एनडीए में आने के बाद तो मानसिकता ठीक ही हो जाती है। ओमप्रकाश राजभर और उनके विधायकों का एनडीए में आना एक बड़ा राजनीतिक उलटफेर है।

वहीं सुभासपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने विधायक केतकी सिंह के बयान पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि एनडीए का नेतृत्व करने वाली भाजपा के विधायक का जो बयान सामने आया है, वह सकारात्मक माहौल बनाने वाला है। पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर वर्तमान समय में एक सक्रिय राजनेता है और उन्हें एनडीए में लेने से एनडीए बेहद मजबूत होगी।

[irp cats=”24”]

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में मुख्तार अंसारी के ऊपर कानून व्यवस्था का डंडा चला तो वहीं करोड़ों रुपये की अवैध सम्पत्ति भी जब्त हुई। इसी दौरान मुख्तार की विधानसभा सदस्यता भी चली गयी। मुख्तार के पुत्र अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता इस वक्त ओमप्रकाश राजभर के हाथ में है। जो अब्बास अंसारी एनडीए से दूरी बनाते हैं तो विधानसभा सदस्यता खतरे में पड़ सकती है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय