नई दिल्ली। भाजपा की एक सांसद ने शुक्रवार को संसद में घुसपैठ के मास्टरमाइंड ललित झा के टीएमसी नेताओं के साथ संबंध की जांच की मांग की।
लोक सभा की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में जहां एक तरफ तृणमूल कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल लोक सभा की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपियों का लोक सभा के दर्शक दीर्घा का पास बनवाने वाले भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल से भाजपा की लोक सभा सांसद लॉकेट चटर्जी ने संसद भवन परिसर में एक तस्वीर को दिखाते हुए संसद में घुसपैठ के मास्टरमाइंड ललित झा के टीएमसी नेताओं के साथ लिंक की जांच की मांग की है।
लॉकेट चटर्जी के मुताबिक, इस तस्वीर में ललित झा तृणमूल विधायक तापस रॉय के साथ नजर आ रहे हैं। भाजपा सांसद ने इस मामले में तृणमूल कांग्रेस विधायक से भी पूछताछ करने की मांग की है।