Wednesday, December 25, 2024

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मनाया जश्न

मुंबई। देश में उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के बाद सबसे ज्यादा कहीं विधानसभा सीटें हैं तो महाराष्ट्र है। 288 विधानसभा सीटों वाला महाराष्ट्र सियासी रूप से पांच क्षेत्रों में बंटा हुआ है। इन क्षेत्रों के आधार पर ही सत्ता के समीकरण बनते और बिगड़ते हैं। इनमें विदर्भ, मराठवाड़ा, पश्चिमी महाराष्ट्र, कोंकण और उत्तर महाराष्ट्र शामिल हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा की विजय पर भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया के नेतृत्व एवं राज्यसभा सांसद एवं महाराष्ट्र राज्य के जलगांव जिले के चुनाव प्रभारी बंशीलाल गुर्जर, सांसद सुधीर गुप्ता की गरिमय उपस्थिति में जिला भाजपा कार्यालय के बाहर आतिशबाजी कर मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि महाराष्ट्र में फिर एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महाराष्ट्र की जनता ने अपना विश्वास भाजपा पर जताया है।महाराष्ट्र की जनता ने एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे के नारे पर विश्वास कर राष्ट्रहित और सबका साथ सबका विकास के नारे को बुलंद किया है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव में एक बार फिर महाराष्ट्र की जनता ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपना विश्वास जताया है और कांग्रेस को सच्चाई का आईना दिखाया है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने राज्यसभा सांसद एवं महाराष्ट्र राज्य के जलगांव जिले के प्रभारी बंशीलाल गुर्जर एवं लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता का शाल श्रीफल भेट कर स्वागत किया।

राज्य में 2024 के विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला दो प्रमुख गठबंधनों के बीच था। पहला भाजपा शिवसेना और एनसीपी (अजित गुट) का गठबंधन, जिसकी इस वक्त सरकार है। वहीं, विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना (यूबीटी) शामिल हैं। नतीजों में 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को सबसे ज्यादा 126 सीटें मिलती दिख रही हैं। भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना को 54 सीटें मिल रही हैं। वहीं, अजित पवार की एनसीपी को 38 सीटें मिलती दिख रही हैं। इस तरह इस गठबंधन को कुल 221 सीटें मिलती दिख रही हैं जो बहुमत के आंकड़े 145 से काफी ज्यादा है। दूसरी ओर महाविकास अघाड़ी को 54 सीटें मिल सकती हैं।

वहीं, 2019 के विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला दो प्रमुख गठबंधनों के बीच था। पहला भाजपा और शिवसेना का गठबंधन, जिसकी उस वक्त सरकार थी। वहीं, विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस और एनसीपी शामिल थे। जब नतीजे आए तो 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को सबसे ज्यादा 105 सीटें मिली  थीं। वहीं, भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना को 56 सीटें आई थीं। इस तरह इस गठबंधन को कुल 161 सीटें मिली  थीं, जो बहुमत के आंकड़े 145 से काफी ज्यादा था। दूसरी ओर एनसीपी को 54 सीटें जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में महायुति गठबंधन की बात करें तो चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम करीब 7 बजे तक बीजेपी ने 92 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और पार्टी 41 सीटों पर आगे है. वहीं शिवसेना (एकनाथ शिंदे) गुट भी 43 सीटों पर जीत के साथ 14 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. महायुति के एक और घटक दल एनसीपी (अजित पवार) ने 34 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और पार्टी 7 सीटों पर आगे है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन में सबसे ज्यादा सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवार उतारे हैं, बीजेपी ने यहां 148 सीटों पर चुनाव लड़ा है तो वहीं शिवसेना (शिंदे गुट) के खाते में 81 सीट गई, वहीं एनसीपी (अजित पवार) ने 52 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.

 

कुल सीटें………………………………….288
……………………………………जीत………..बढ़त………कुल
भारतीय जनता पार्टी…………….65…………..68………133
शिवसेना …………………………32…………..25……….57
राकांपा (अजीत पवार)…………26 …………15………..41
शिवसेना(उद्धव बालासाहेब ठाकरे)12…….. 08……….20
कांग्रेस…………………………….05……………10………..15
राकांपा (शरद पवार)…………..06……………04………..10
समाजवादी पार्टी (सपा)………..02……………00………..02
जनशक्ति सूरज्या शक्ति(जेएसएस)01………..01………..02
आरएसएचवीएचडब्ल्यूबीएचएम….00…………01………..01
आरएसपीएस……………………….01………….00………..01
एआइएमआईएम…………………..00………….01………..01
माकपा………………………………01………….00……….01
पीडब्ल्यूपीआई……………………..00…………01………..01
राजर्षी साहू विकास अघाडी………01…………00……….01
निर्दलीय …………………………..01……………01……..02
कुल ………………………………..154…………134……288

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय