शामली। भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एडीएम को सौंपा। जिसमें उन्होने गन्ना का भाव जल्द से जल्द घोषित करने की मांग की है।
मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एडीएम संतोष कुमार सिंह को दिया गया। जिसमें भाकियू अराजनैति के पदाधिकारियों ने कहा कि पेराई सत्र 2023-24 का गन्ना मूल्य प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक घोषित नही किया गया।
गन्ने के इतिहास में इतना विलंब पहले कभी नही हुआ। जनपद बिजनौर में आयोजित कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री द्वारा गन्ना लागत के अनुसार मूल्य में वृद्धि करने की घोषण की थी। क्रेशर में किसानों का गन्ना 400 रूपये प्रति कुंटल तक खरीदा जा रहा है, लेकिन मूल्य घोषित न होने से किसान असंजस्य की स्थिति में है। पंजाब, हरियाणा में गन्ना मूल्य घोषित किया जा चुका है। उन्होने शीघ्र गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग की।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दुष्यंत मलिक, अंकुर गोलियान, सुदेशपाल मलिक, अमित पंवार, विनोद तोमर, कृष्णपाल, भारतवीर, ब्रजेश पंवार, नरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।