सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अशोक त्यागी ने किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन क़ो सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से सरकार क़ो अवगत कराया गया कि सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं के कारण किसानों की फसल खराब हो रही है जिससे चलते किसानों क़ो काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
महानगराध्यक्ष डॉ. खालिद ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों का गन्ने का भाव आगामी सत्र में 500 रूपये होना चाहिये। युवा प्रदेश अध्यक्ष रईस मलिक ने कहा कि ट्यूबवैल के बिल बिना शर्तों के माफ होने चाहिये। बैठक में मुख्य रूप से युवा जिलाध्यक्ष सौरव त्यागी, सुल्तान अहमद, दीपक त्यागी, हाजी अलीम सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।