Saturday, April 19, 2025

‘दिल्ली MCD के 12000 संविदा कर्मचारी होंगे नियमित’ – आतिशी

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (MCD) में कार्यरत 12,000 संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। दिल्ली सरकार में मंत्री और आप विधायक दल की नेता आतिशी ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों को उनके अधिकार दिलाने और उनकी नौकरी को सुरक्षित करने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

मुज़फ्फरनगर में शांति समिति की बैठक आयोजित, डीएम व एसएसपी ने कावड़ मार्ग का किया निरीक्षण

आतिशी ने कहा कि नगर निगम में सालों से काम कर रहे सफाई कर्मचारी, माली, ड्राइवर, क्लर्क और अन्य संविदा कर्मचारी अस्थिर भविष्य को लेकर चिंतित थे। लेकिन अब उन्हें नियमित करने की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार हमेशा कर्मचारियों के हित में काम करती रही है और यह कदम उसी का एक हिस्सा है।

टोना-टोटका या सनक, सनकी युवक ने दस कुत्तों को मारकर जमीन में किया दफन, आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने आगे कहा कि नगर निगम में स्थायी पदों पर भर्ती की जाएगी ताकि संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जा सके। आतिशी ने दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना से अपील की कि वे इस प्रक्रिया को जल्द मंजूरी दें ताकि कर्मचारियों को जल्द से जल्द लाभ मिल सके।

संभल हिंसा में लंबी दाढ़ी वाले आरोपित की तलाश, पहचान के लिए दूसरे जिले में खोजबीन जारी

AAP सरकार के इस फैसले से हजारों कर्मचारियों और उनके परिवारों को राहत मिलेगी, जो लंबे समय से स्थायी नौकरी की मांग कर रहे थे। नगर निगम कर्मचारियों की यूनियन ने भी इस फैसले का स्वागत किया और सरकार से जल्द से जल्द इसे लागू करने की मांग की।

यह भी पढ़ें :  इंस्टाग्राम पर महिला की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील वीडियो भेजने वाले युवक पर एफआईआर
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय