Monday, April 14, 2025

नोएडा में मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार, पुलिस पर की थी फायरिंग

नोएडा। चोरी की हाई-स्पीड मोटरसाइकिल पर सवार होकर एनसीआर में राह चलते लोगों के मोबाइल फोन और गले से चेन स्नैच करने वाला एक शातिर लुटेरा  पुलिस के शिकंजे में फंस गया। मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हुए बदमाश पर विभिन्न थानों में 14 मुकदमे दर्ज है।

लखनऊ: सरकारी जमीन से बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति हटवाने गये पुलिसकर्मियों पर पथराव

एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि देर रात को थाना फेज-1 पुलिस सेक्टर -15ए के पीछे गंदे नाले के पास बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। मोटरसाइकिल सवार नहीं रूका और अपनी मोटरसाइकिल पीछे मोड़कर सेक्टर-15ए के पीछे से सेक्टर-16 की तरफ जाने वाले गंदे नाले की पटरी पर भागने का प्रयास करने लगा।

मोरना में हादसे में घायल युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर उपरोक्त व्यक्ति की मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई। जिसपर उसके द्वारा अवैध तमंचा से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में उपरोक्त बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

हनुमान जयंती पर पीएम मोदी-सीएम योगी के लिए वाराणसी में विशेष पूजा, चढ़ाई 45 फीट की तुलसी माला

उन्होंने बताया कि घायल बदमाश की पहचान राजू उर्फ रॉकी पुत्र मोहन सिंह निवासी प्रगति विहार, खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि बदमाश के कब्जे से 2 मोबाइल फोन चोरी/लूट के, 1 चोरी की मोटरसाइकिल स्पलेण्डर, अवैध तमंचा मय1 जिन्दा कारतूस बरामद हुए है।

यह भी पढ़ें :  गाजियाबाद में पिटबुल ने 12 साल के मासूम पर किया खतरनाक हमला, प्राइवेट पार्ट पर भी काटा

उन्होंने बताया कि बरामद मोटरसाइकिल थाना फेस-3 क्षेत्र से चोरी की है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। बदमाश के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय