सहारनपुर। भाकियू टिकैत के राष्ट्रीय सचिव चौधरी विनय कुमार ने कहा कि आज देश में किसानों की हालत बेहद खराब है। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर नौ अगस्त को जिला मुख्यालय पर धरना- प्रदर्शन किया जाएगा।
कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित मासिक बैठक में उन्होंने कहा कि किसानों को ब्याज सहित बकाया गन्ना मूल्य का जल्द भुगतान कराया जाए। किसानों को निजी नलकूपों के लिए बिना शर्त मुफ्त बिजली की आपूर्ति कराई जाए। जिलाध्यक्ष नरेश स्वामी ने युवा इकाई को छोड़कर जिला कार्यकारिणी, सभी ब्लाॅक, तहसील एवं नगर कार्यकारिणी को तत्काल भंग करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उच्च पदाधिकारियों की सलाह से जल्द ही नई कार्यकारिणी बनाई जाएगी। इसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी मनीष बंसल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उन्होंने ब्याज बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराने, विद्युत लोड की गणना मौके पर जाकर कराने, कलसी एवं आसपास के गांवों की अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा तत्काल दिलाने, मुजफ्फरनगर-सहारनपुर वाया देवबंद मार्ग पर ग्राम साधारणसिर में अंडरपास बनवाने आदि की मांग की। इस दौरान चौधरी रघुवीर सिंह, कमलेश, वीर सिंह, ललित, मूसा प्रधान, आदिल, प्रवीण, तहसीन, नेम सिंह, नाथीराम, सन्नी पंवार आदि ने भी विचार रखे। संचालन चौधरी अशोक कुमार ने किया।