Friday, December 27, 2024

विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर बिहार विधानसभा के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता है केंद्र सरकार ने सदन के अंदर लिखित जवाब दाखिल कर दिया है जिसके बाद बिहार की सियासत गर्म हो गई है। बिहार विधानमंडल मानसून सत्र के दूसरे दिन दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। विधान परिषद की कार्रवाई शुरू होने से पहले आरजेडी के नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के नेतृत्व में विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने से पहले जबरदस्त हंगामा किया है। बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा है । कल लालू प्रसाद यादव ने भी नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा था । वहीं आज राबड़ी देवी ने कहा, कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा केंद्र सरकार नहीं दे रहा है तो नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए पहले नीतीश कुमार उधर से इस्तीफा दें। हालांकि राबड़ी देवी से पत्रकारों ने सवाल किया कि नीतीश कुमार एनडीए से इस्तीफा देते हैं तो क्या राजद मुख्य विपक्षी दल नीतीश कुमार का स्वागत करेगा। जिसको लेकर राबड़ी देवी ने कहा कि पहले उन्हें इस्तीफा देना चाहिए उसके बाद बिहार की मांग को लेकर वह अपना विचार रख सकते हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय