बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता है केंद्र सरकार ने सदन के अंदर लिखित जवाब दाखिल कर दिया है जिसके बाद बिहार की सियासत गर्म हो गई है। बिहार विधानमंडल मानसून सत्र के दूसरे दिन दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। विधान परिषद की कार्रवाई शुरू होने से पहले आरजेडी के नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के नेतृत्व में विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने से पहले जबरदस्त हंगामा किया है। बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा है । कल लालू प्रसाद यादव ने भी नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा था । वहीं आज राबड़ी देवी ने कहा, कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा केंद्र सरकार नहीं दे रहा है तो नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए पहले नीतीश कुमार उधर से इस्तीफा दें। हालांकि राबड़ी देवी से पत्रकारों ने सवाल किया कि नीतीश कुमार एनडीए से इस्तीफा देते हैं तो क्या राजद मुख्य विपक्षी दल नीतीश कुमार का स्वागत करेगा। जिसको लेकर राबड़ी देवी ने कहा कि पहले उन्हें इस्तीफा देना चाहिए उसके बाद बिहार की मांग को लेकर वह अपना विचार रख सकते हैं।