कैराना। अवैध उगाही के लिए चर्चित ब्लैकमेलर पैसे ने देने वाले सभ्य समाज के लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान चलकर उनकी छ्वी को धूमिल कर रहा है। पीड़ित ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
कैराना नगर में चर्चित ब्लैकमेलर के खिलाफ सम्पूर्ण समाधान दिवस में पीड़ित सलीम पुत्र नूर मोहम्मद द्वारा शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि शातिर ब्लैकमेलर पहले सामाजिक संगठनों व सभ्य समाज के लोगों के बीच अपनी पहचान बनाता है और फिर किसी बीमारी की आड़ लेकर उपचार के नाम पर मोटी रकम उतार लेता है। यह शातिर बहरूपिया फिर आर्थिक मदद करने वाले सामाजिक लोगों को दूसरी बार पैसे न देने पर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर देता है और उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर उल्टे सीधे आरोप लगाकर सभ्य समाज के लोगों की छवि को धूमिल करने का षड्यंत्र रचता है। पूर्व में एक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष के साथ यह ब्लैकमेलर इसी प्रकार की घटना को अंजाम दे चुका है।पहले उपचार के नाम पर उनसे हजारों की नकदी गिड़गिड़ाकर उतारी और फिर दूसरी बार पैसे न मिलने पर उसके खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया। पीड़ितों द्वारा शिकायतें करने के बाद भी आजतक उसके खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नही कर पाई है।
दबाव बनाने का निकाला अनोखा रास्ता
शातिर ब्लैकमेलर ने कारवाई से बचने के अनोखा तरीका निकाला है।जिन लोगों से अवैध उगाही का प्रयास किया गया आज उन्ही के खिलाफ सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों के समक्ष तहरीर देकर अपनी जान को खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग कर डाली।शातिर ब्लैकमेलर ने अधिकारियों को भी गुमराह करते हुए शिकायती पत्र में कहा है कि पिछले दिनों अचानक उसे दौरा पड़ गया था और वो बेसुध जमीन पर गिर पड़ा था।इसी दौरान किसी ने उसके फोटो शूट किए,जिन्हें अब कुछ लोग वायरल कर रहे हैं। शातिर के दावों में कितनी सच्चाई है यह तो सब जानते हैं। क्या उसे अर्धनग्न अवस्था में ही दौरा पड़ा था। सूत्र बताते हैं कि शराब के नशे में चौक बाजार में पिछले दिनों यह ब्लैकमेलर नशे में धुत पड़ा हुआ था और न जाने कितने राहगीरों ने उसे देखा।आज वो साफ छवि बताते हुए खुद की जान को खतरा बताते हुए नए शिकार की तलाश में है। अपराधिक रिकॉर्ड आज भी कोतवाली के अभिलेखों में दर्ज है।
हरियाणा पुलिस से वसूली करने पर थाने में की थी ताजपोशी
यमुना ब्रिज पर हरियाणा पुलिस को ब्लैकमेल करने पर हरियाणा पुलिस थाने ले गई थी। जिसके बाद इसकी रात्रि भर थाने में ताजपोशी की गई थी। सूत्र बताते है कि इसका साथी भी पकड़ा गया था। एक दिन बाद कार्रवाई कर ब्लैकमेलर को छोड़ा गया था।
सीओ ने अवैध शराब सहित ब्लैकमेलर लिया था हिरासत में
यमुना ब्रिज पर कोरोना काल मे लाक डाउन में ब्लैकमेलर यमुना पार सस्ती शराब के चक्कर मे पीकर पूरा धुत होकर शराब की बोतल लेकर आरहा था। तत्कालीन सीओ प्रदीप कुमार ने हिरासत में लेकर खूब ताजपोशी कर बड़ी मशक्कत के बाद इसके साथियों की सिफारिश पर बमुश्किल छोड़ा था।