Sunday, April 20, 2025

नोएडा के गारमेंट्स कंपनी की एसी में ब्लास्ट, भूतल व द्वितीय तल जलकर राख

नोएडा। थाना फेस-वन क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में आज अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई है। मौके पर पहुंची दमकल की आठ गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई हताहत नहीं है। आग लगने से कंपनी को लाखों रुपए का नुकसान होने का आकलन किया जा रहा है।
 

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर-10 के सी-ब्लॉक में स्थित केएम लीजिंग लिमिटेड नामक गारमेंट्स कंपनी के भूतल व द्वितीय तल पर आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई एवं 8 गाडियों की मदद से कड़ी मशक्कत आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है। यह आग एसी के ब्लास्ट होने की वजह से लगी थी।

उन्होंने बताया कि 3 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल पुलिस ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि  इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। कंपनी के अंदर जो लोग भी काम कर रहे थे उन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया।

यह भी पढ़ें :  नोएडाः दादरी, जेवर व सदर में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, 94 शिकायतें हुई दर्ज
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय