बुढ़ाना। ब्लॉक प्रमुख पाल्लो देवी समेत समर्थक रालोद नेताओं ने ब्लाक परिसर में हंगामा करते हुए गंभीर आरोप लगाए। पत्रकार वार्ता करते हुए उन्होंने बीडीओ सतीश कुमार पर दबाव में बीडीसी मीटिंग रद्द कर क्षेत्र में विकास कार्य ना करने देने का आरोप लगाया।
ब्लॉक प्रमुख पाल्लो देवी अपने समर्थक रालोद नेता व बीडीसी सदस्यों के साथ मंगलवार को ब्लॉक परिसर पहुंची। उन्होंने ब्लाक प्रमुख कार्यालय पर पड़ा ताला नही खोले जाने पर हंगामा किया। उन्होंने पत्रकार वार्ता का आयोजन कर कहा कि पिछले दो वर्षों से क्षेत्र में कोई विकास कार्य नही हुआ है। ब्लॉक में विकास कार्यों को लेकर 16 मई को बीडीसी सदस्यों की मीटिंग का एजेंडा तैयार हो गया था। सभी को सूचना दे दी गई थी, जिसे बीडीओ सतीश कुमार ने सांसद डॉ संजीव बालियान के बैठक में ना आ पाने का बहाना बनाकर स्थगित कर दिया।
पाल्लो देवी के पुत्र पूर्व प्रमुख रालोद नेता विनोद मलिक ने कहा कि जिले के भाजपा नेता द्वारा उनकी माता पाल्लो देवी को विकास कार्य नही कराने दिए जा रहे हैं। करोड़ों रूपये की लागत के सडक, खड़ंजा एवं नाला निर्माण आदि विकास कार्य रुके होने के कारण ब्लॉक क्षेत्र के ग्रामीण परेशान है।
इस दौरान रालोद नेता बालकिशोर त्यागी, पप्पन राठी, किशन प्रधान, संयम पंवार, रविन्द्र राठी, जितेंद्र मलिक, नियम चौधरी, सतपाल आदि मौजूद रहे।