मुंगेर। बिहार में जहां एक ओर शारदीय नवरात्रि में लोग मां दुर्गा की आराधना में जुटे हैं और पुलिस सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था का दावा भी था, वहीं मुंगेर के वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र में अपराधियों ने सारी व्यवस्था को धता बताते हुए बिहार सैन्य बल (बीएमपी) के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक, वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के केमखा निवासी बीएमपी जवान अमन कुमार उर्फ बबलू यादव सोमवार की शाम वासुदेवपुर ओपी के पीछे स्थित अपने दूसरे बंद पड़े घर की सफाई करने के बाद बाइक से वापस लौट रहा था।
इसी दौरान घर से थोड़ी दूर आईटीसी के समीप बजरंगबली चौराहा के पास पहले से ही घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने बीएमपी जवान के सिर में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
बताता जाता है कि मृतक बीएमपी 7 में कार्यरत था और छुट्टी पर घर आया था। मुंगेर के डीएसपी (सदर) राजेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।