Monday, November 25, 2024

नोएडा में जीवनसाथी डॉट कॉम पर ठग सक्रिय, युवतियों को बना रहे हैं शिकार, दो गिरफ्तार

नोएडा। थाना दादरी पुलिस ने जीवनसाथी डॉट कॉम पर आईडी बनाकर लडकियों से धोखाधड़ी करने वाले 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर 90 हजार रूपये व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि संगीता (काल्पनिक नाम) नाम की लड़की ने थाना दादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने जीवन साथी डॉटकॉम पर अपनी शादी के लिए एक आईडी बनाई थी। उस आईडी के आधार पर शक्ति सिंह नामक व्यक्ति ने उससे संपर्क किया, तथा उसने अपने आपको रेलवे का स्टेशन मास्टर बताया। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। उसने कहा कि तुम मुझे पसंद हो, मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं। इसी बीच आरोपी ने युवती को सरकारी नौकरी लगवाने का प्रलोभन दिया, तथा उसने कहा कि मैं तुम्हारी रेलवे में नौकरी लगवा दूंगा। युवती उसकी बातों में आ गई, तथा आरोपी ने कई बार में विभिन्न खर्चों के नाम पर युवती से 3,70,000 रूपए अपने खाते में डलवा लिया।

उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही दादरी पुलिस तथा साईबर हेल्प डेस्क ने मुखबीर द्वारा मिली सूचना के आधार पर आज जीवनसाथी डॉट कॉम पर आईडी बनाकर लडकियों से धोखाधडी करने वाले 02 अभियुक्तों शक्ति सिंह पुत्र अंग्रेज बहादुर सिंह तथा रोबिन सिंह पुत्र अतुल सिंह को दादरी नवीन मंडी के पास से गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि अभियुक्तगण के कब्जे से 90 हजार रूपये तथा एक मोबाइल बरामद हुआ है। अभियुक्तों से बरामद रूपयों के बारे पर पूछताछ पर बताया कि जो रूपये हम दोनों से मिले हैं ये रूपये उन्होंने दादरी की रहने वाली संगीता (काल्पनिक नाम) नाम की लड़की से उसकी नौकरी रेलवे विभाग में लगवाने के लिए 3,70,000ध्- रूपये अपने खाते में अलग अलग तारीखों पर ट्रांसफर करवाए थे। एक लाख रूपये दादरी रेलवे स्टेशन पर आकर लिए थे और उस लडकी को यकीन दिलाने के लिए रेलवे विभाग में उसके नाम से फर्जी नियुक्ति पत्र, सैलरी लैटर, उत्तर रेलवे नयी दिल्ली का आई कार्ड तथा डीपीसी की तरफ से जारी फर्जी चरित्र प्रमाण-पत्र बनाकर दी थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय