मुजफ्फरनगर। जनपद के कचहरी परिसर में स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर शिवसेना के जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा ने अनेक मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में शिवसेना जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा ने जिलाधिकारी से मांग की है कि शिवसेना का कावड़ शिविर लगभग 40 वर्षों से आनंद भवन शिव मंदिर रुड़की रोड पर लगता आ रहा है। इस बार भी शिवसेना को परमिशन दी जाए।
शिवसेना के अलावा किसी भी अन्य संगठन के नाम से परमिशन न दी जाए। शहर में अतिक्रमण चरम सीमा पर है, उसको जनहित में समाप्त किया जाए। जैसे फल वालों के द्वारा गाड़ी मैकेनिक बाइक, मैकेनिक के द्वारा साईंधाम से रोडवेज चौराहे तक मालवीय चौक से ब्रह्मपुरी चौक तक, सोल्जर बोर्ड के सामने व कोर्ट रोड पर जूते की दुकानों के बाहर जैसा पूर्व जिलाधिकारी ने जनपद को अतिक्रमण मुक्त कर दिया था,ऐसा ही कराया जाए। जो बाइकों के इंजन रिक्शा में लगे हुए हैं उनको बंद किया जाए। थ्री व्हीलर टेम्पों अवैध तरीके से चल रहे हैं, उनको बंद किया जाए। क्योंकि उनके द्वारा वायु प्रदूषण बहुत हो रहा है, जिससे जनपद के नागरिक परेशान है।