नई दिल्ली। भारतीय रेलवे में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। हाल ही में एक घटना सामने आई जिसमें सेकेंड एसी कोच में सफर कर रही महिला यात्री से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है।
मुज़फ्फरनगर के मंसूरपुर में हाइवे पर बाइक सवार की अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से मौत
पीड़िता ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) औरGovernment Railway Police (GRP) को शिकायत दी, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। हालांकि, यात्रियों का कहना है कि रेलवे में महिला सुरक्षा के तमाम दावों के बावजूद ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
मुज़फ्फरनगर में लूट की वारदात का हुआ खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, जेल भेजा
रेलवे प्रशासन का कहना है कि ट्रेनों में महिला सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। लेकिन यात्रियों को जागरूक रहना होगा और किसी भी घटना की तुरंत रिपोर्ट करनी होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।