नोएडा। थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-121 स्थित क्लो काउंटी सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति के घर से दो दिन पूर्व लाखों रुपए के जेवरात व नकदी चुराकर भागने वाली घरेलू सहायिका को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है।
मुज़फ्फरनगर में लूट की वारदात का हुआ खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, जेल भेजा
थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि अतुल कुमार पुत्र अजीत कुमार निवासी सेक्टर-121 क्लो काउंटी सोसायटी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके साथ उनकी सास भी रहती हैं। पीड़ित के अनुसार उनकी सास एक पर्स में अपने जेवरात और पैसे रखती हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपने घर पर काम करने के लिए पूजा पत्नी अरविन्द कुमार नामक एक सहायिका को रखा था, जो कि बुलंदशहर की रहने वाली है। वह 12 फरवरी से उनके घर पर काम करने आई थी। पीड़ित के अनुसार 19 फरवरी को उनकी सास ने बताया कि उनके अलमारी में रखे हुए पैसे व गहने गायब हैं।
मुज़फ्फरनगर में ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर महिला से ठगी, 1.50 लाख का लगाया चूना
उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थाना पुलिस ने आज बीट पुलिसिंग व गोपनीय सूचना की सहायता से उपरोक्त मुकदमा में वांछित अभियुक्ता पूजा पत्नी अरविन्द कुमार को थाना क्षेत्र के सेक्टर-71 के पास सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है।
मुज़फ्फरनगर के मंसूरपुर में हाइवे पर बाइक सवार की अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से मौत
उन्होंने बताया कि अभियुक्ता के कब्जे से मुकदमे से संबंधित 1 चेन पीली धातु, 1 गले का हार पीली धातु नग जडे हुए, 2 कान के टॉप्स पीली धातु नग जडे हुए, 1 लोकेट पीली धातु नग जडे हुए, 2 कान के टॉप्स पीली धातु नग जडे हुए, 1 अंगूठी पीली धातु व 8 हजार रुपये नकद बरामद हुए है। उन्होंने बताया कि पूजा उम्र 27 वर्ष ग्राम व थाना स्याना, जिला बुलन्दशहर वर्तमान पता मंगल मार्केट, सर्फाबाद, सेक्टर-73 की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि अभियुक्ता से अन्य आपराधिक मामलों की जानकारी की जा रही है। थाना प्रभारी ने क्षेत्र के लोगों से घरेलू सहायक व सहायिकाओं को घर में रखने से पूर्व पुलिस वेरिफिकेशन कराने की अपील की है।