मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर में देर रात थाना क्षेत्र के गांव लच्छेडा निवासी करीब 20 वर्षीय छोटू उर्फ छोटा पुत्र रमेश अपने साथी मोनू निवासी खानुपुर के साथ बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरनगर की ओर जा रहा था। जब वह थाना क्षेत्र के हाईवे पर घासीपुरा के समीप पहुंचा, तो अज्ञात वाहन से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई, जिसमें छोटू की मौके पर ही मौत हो गई तथा मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया।
मुज़फ्फरनगर में देवर ने भाभी के साथ किया दुष्कर्म, पति ने दिया तलाक
हादसे की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छोटू तथा मोनू को बेगराजपुर मेडिकल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में युवक की मौत से परिवार में बुरी तरह कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।