Saturday, February 22, 2025

मुज़फ्फरनगर में एक ही मंडप में की हिंदू-मुस्लिम जोड़ों ने नये जीवन की शुरुआत, विवाह-निकाह एक साथ कराये गए

मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत तहसील सदर के विकासखंड सदर में सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 83 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया, जिसमें 16 मोरना, 10 जानसठ, 28 सदर, 16 खतौली, 4  नगर पंचायत जानसठ, 9 नगर पालिका मुजफ्फरनगर, जिसमें 25 मुस्लिम जोड़ों  का निकाह संपन्न हुआ एवं 58 हिंदू जोड़ों का हिंदू रीति रिवाज के अनुसार  विवाह संपन्न कराया गया।

मुज़फ्फरनगर में देवर ने भाभी के साथ किया दुष्कर्म, पति ने दिया तलाक

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल को जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत उन सभी गरीब बेटियों पर सरकार द्वारा 51000  रूपए की धनराशि खर्च की जाती है, जिसमें वधू के लिए 35000 सीधे उनके खाते में भेजे जाते हैं।

मुज़फ्फरनगर के मंसूरपुर में हाइवे पर बाइक सवार की अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से मौत

दस हजार सामग्री पर खर्च किए जाते हैं। वधु के लिए शादी का जोड़ा, एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी बिछिया, वर के लिए एक जोड़ी पैंट शर्ट का कपड़ा, सेहरा , मुकुट, गमछा, 51 बर्तनों का  डिनर सेट, प्रेशर कुकर, एवं ट्रॉली बैग, प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नव विवाहितों वर व वधुओं को जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि वर एवं वधू दोनों ही ऐतिहासिक अपने दायित्व को निभाते हुए अपना दांपत्य जीवन सुखमय व्यतीत करें।

मुज़फ्फरनगर में लूट की वारदात का हुआ खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, जेल भेजा

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को पहुंचाने का कार्य सरकार द्वारा निरंतर किया जा रहा है। चाहे वह कृषि क्षेत्र में हो या औद्योगिक क्षेत्र में हो अथवा शिक्षा क्षेत्र में हो सभी क्षेत्र में सरकार समाज को आगे बढऩे का कार्य कर रही है। सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को किया जा रहा है लाभान्वित। विवाह कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों द्वारा वर व वधु नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

दिल्ली में विभागों का बंटवारा : रेखा गुप्ता ने अपने पास रखा वित्त-राजस्व, प्रवेश वर्मा को पीडब्ल्यूडी,शिक्षा

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख मोरना अनिल राठी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा अमित चौधरी, समाज कल्याण अधिकारी विनीत मलिक, विकास खंड विकास अधिकारी, सहित संबंधित सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय