Monday, March 31, 2025

मुज़फ्फरनगर में नर्सिंग होम में महिला की मौत, महिला चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप, दे दिया धरना

खतौली-प्रसव पश्चात तबियत बिगड़ने से महिला की मौत होने से गुस्साए परिजन महिला चिकित्सक पर ईलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा हॉस्पिटल के बाहर धरना देकर बैठ गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए परिजनों को जांच पड़ताल के पश्चात कार्यवाही करने का आश्वासन देकर शांत किया।

मुजफ्फरनगर शहर में शनिवार को रहेगा 7 घंटे का बिजली शटडाउन, गांधी कॉलोनी-पचेंडा रोड पर रहेगी बिजली बंद

जानकारी के अनुसार मंसूरपुर निवासी महिला रीता पत्नी अनुज को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने बीते बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निकट स्थित एक महिला चिकित्सक के प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। बताया गया कि बुधवार को बड़े ऑपरेशन द्वारा बच्ची को जन्म देने के बाद रीता की हालत बिगड़ गई।

मुज़फ्फरनगर में स्कूल की भूमि में बनाया जा रहा था गांव सचिवालय, एसडीएम ने लगाई रोक

आरोप है कि गुरुवार को हालत ज्यादा बिगड़ने पर महिला चिकित्सक ने परिजनों को बिना बताए रीता को मेरठ रैफर कर दिया। बताया गया कि मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान रीता 26 वर्ष ने दम तोड़ दिया।  परिजनों ने गुरुवार को ही रीता के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। रीता की मौत इलाज में लापरवाही से होने के पता चलने पर गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ शुक्रवार देर रात को महिला चिकित्सक के नर्सिंग होम पर पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया।

मुजफ्फरनगर में पत्नी ने पति को पिलाई जहरीली कॉफी, पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया। जिसके बाद परिजन महिला चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए नर्सिंग होम के बाहर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने मृतका के परिजन से तहरीर लेकर मामले जांच पड़ताल शुरू कर दी है। देर रात तक परिजन नर्सिंग होम के बाहर धरने पर बैठे हुए थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय