जानसठ- तहसील क्षेत्र के गांव जड़वड़ में स्थित महर्षि दयानन्द इण्टर कालेज की भूमि में ग्राम सचिवालय बनाया जा रहा था, जिस पर एसडीएम ने रोक लगाते हुए बीडीओ जानसठ को जांच के आदेश दिए हैं।
मुजफ्फरनगर में पत्नी ने पति को पिलाई जहरीली कॉफी, पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की
शुक्रवार को ब्रहम सिह पुत्र खजान सिंह निवासी ग्राम जडवड ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान जडवड द्वारा ग्राम सचिवालय के द्वारा आवंटित धनराशि से सचिवालय ग्राम जडवड स्थित महर्षि दयानन्द इण्टर कालेज की भूमि में बनाया जा रहा है, जो सरकार के समस्त नियम व शासनादेश के विपरीत है।
ग्राम पंचायत सचिवालय ग्राम सभा की सम्पत्ति में ही बनाया जा सकता है तथा सरकार का यह भी नियम व कानून है कि ग्राम पंचायत को आवंटित धनराशि को किसी भी प्रकार की संस्था या निजी निर्माण में नही लगाया जा सकता। ग्राम पंचायत सरकार द्वारा आवंटित पैसो से ग्राम सभा की सरकारी भूमि पर ही किसी भी प्रकार का निर्माण कर सकती है।
अन्य किसी भी प्रकार की भूमि या संस्था पर पैसो का उपयोग नही किया जा सकता है, नियम विरूद्ध तरीके से ग्राम पंचायत सचिवालय एक संस्थागत स्कूल की भूमि पर बनाया जा रहा है तथा शिक्षा विभाग से किसी भी प्रकार की कोई अनुमति प्रदान भी नहीं की गयी है, शिकायतकर्ता ने ग्राम सचिवालय के निर्माण को बन्द कराने की मांग की। एसडीएम ने गांव सचिवालय निर्माण पर रोक लगाते हुए बीडीओ जानसठ को जांच के आदेश दिए हैं।