मेरठ। कच्ची शराब का धंधा करने से मना करने पर पति ने विवाहिता की पिटाई कर उसको घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं उसके सिर के बाल उखाड़ दिए। महिला ने थाने में तहरीर दी। लेकिन आरोप लगाया कि पुलिस से साठगांठ होने की वजह से आरोपी पर कार्रवाई नहीं की गई। महिला ने सोमवार को शिकायत पत्र देकर एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस के मुताबिक हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के लतीफपुर गांव निवासी अंजू कौर की शादी हरनाम कौर से हुई थी। दंपती के तीन बच्चे हैं। शादी के बाद से हरनाम ने विवाहिता को परेशान करना शुरू कर दिया था। लेकिन मायके वालों के समझाने पर विवाहिता पति के साथ रहने के लिए तैयार हो गई। इसी बीच हरनाम ने अपने भाई जौरावर सिंह उर्फ जौर, बाबू सिंह, सुरजीत सिंह और बहनोई गुरदास के साथ मिलकर कच्ची शराब का धंधा शुरू कर दिया।
विवाहिता के मुताबिक 5 अप्रैल को आरोपी कच्ची शराब बनाकर अपने घर लेकर आए। थे। तभी फोन पर हरनाम ग्राहकों को बुलाने लगा। विवाहिता ने हरनाम और उसके भाइयों से शराब का धंधा बंद करने के लिए बोल दिया। इसी बात पर दंपति में विवाद हो गया और हरनाम ने पत्नी की पिटाई करनी शुरू कर दी।