मुजफ्फरनगर। सिसौली में आगामी तीस मार्च को होने वाली जनसभा की सफलता के लिए जाट महासभा के अध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने दर्जनों गांवों का दौरा किया। जाट महासभा के अध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने बरवाला, सिसौली, खेड़ीगनी, मोहमदपुर, फुगाना आदि गांव में पंचायत की और सभी गांव वालों ने सैकड़ों लोगों के साथ सिसौली में पहुंचने का आश्वासन दिया।
मुजफ्फरनगर में पत्नी ने पति को पिलाई जहरीली कॉफी, पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की
गांव फुगाना में सभा की अध्यक्षता बीरसेन ने और संचालन जयवीर सिंह ने किया। सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने कहा कि बिना आरक्षण हासिल कर समाज का भला नहीं हो सकता, क्योंकि हमारे समक्ष जो बिरादरी है, उनको आरक्षण मिल रहा है, उसकी वजह से वो बिरादरी बहुत आगे बढ़ रही है और हमारा समाज बिना आरक्षण के पिछड़ रहा है। हम सभी साथियों सहित आज आप के गांव में आप को निमंत्रण देने आए हैं और आपकी इस हवन में आहुति चाहते है कि बच्चों के भविष्य के लिए आप सभी साथियों सहित सिसौली पहुंचे।
मुजफ्फरनगर शहर में शनिवार को रहेगा 7 घंटे का बिजली शटडाउन, गांधी कॉलोनी-पचेंडा रोड पर रहेगी बिजली बंद
सभा को ओमकार अहलावत, बिट्टू सिखेड़ा, राधेश्याम बालियान, सतेंद्र राठी, राकेश बालियान, राहुल पवार, शास्त्री पंकज मालिक, जितेंद्र मालिक, विनोद मालिक, रामचंद्र प्रधान, डूंगर यशपाल सिंह, संजीव, जयपाल सिंह और संजय सिंह समेत कई प्रमुख व्यक्तियों ने संबोधित किया। सभा के दौरान सभी ग्रामीणों ने सिसौली में होने वाली महापंचायत में अधिकतम संख्या में पहुंचने का संकल्प लिया।