मुजफ्फरनगर। जानसठ कस्बे में तहसील के सामने चाय की दुकान चलाने वाले बुजुर्ग राजकुमार ने अपनी पत्नी के साथ जहरीले पदार्थ का सेवन कर खुदकुशी कर ली। बताया गया है कि पारिवारिक कलह के चलते दम्पति ने यह कदम उठाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
शुक्रवार को जानसठ कस्बे की रामकृष्ण कालोनी निवासी राजकुमार तहसील के सामने चाय की दुकान चलाते थे। बीते कुछ दिन से राजकुमार के बीमार होने के कारण उनका बेटा चाय बेच रहा है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह घर में किसी बात को लेकर कलह हो गई, इस बात से खफा राजकुमार और उसकी पत्नी ने मौत को गले लगाने का फैसला लेते हुए जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। दम्पति की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।