मुजफ्फरनगर। विद्युत विभाग ने शनिवार, 29 मार्च 2025 को जिले के गांधी कॉलोनी एवं पचेंडा रोड के 33/11 केवी उपकेंद्रों पर आवश्यक मरम्मत कार्य के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रखने की घोषणा की है।
किन-किन क्षेत्रों में रहेगी बिजली बंद?
गांधी कॉलोनी उपकेंद्र से जुड़े गांधी कॉलोनी, भोपा रोड, देवपुरम, द्वारकापुरी, नयी मंडी सहित अन्य इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं, पचेंडा रोड उपकेंद्र से जुड़े अंकित विहार, आदर्श कॉलोनी, बच्चन सिंह कॉलोनी, सुभाष नगर, शिव नगर, ग्राम बागोवाली, रथेड़ी, नसीरपुर, शांती नगर व पचेंडा रोड आदि क्षेत्रों में भी बिजली कटौती रहेगी।