मुज़फ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक और किसान आंदोलन के अग्रणी नेता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 14वीं पुण्यतिथि इस वर्ष 15 मई को “जल, जंगल, जमीन और पर्यावरण बचाओ” संकल्प दिवस के रूप में मनाई जाएगी। यह कार्यक्रम भाकियू के राष्ट्रीय मुख्यालय सिसौली में आयोजित होगा।
भाकियू मुखिया चौधरी नरेश टिकैत के निजी सचिव कमल मित्तल ने जानकारी दी कि यह दिवस न केवल मुज़फ्फरनगर बल्कि देशभर के सभी जिला मुख्यालयों पर एक साथ मनाया जाएगा। यह आयोजन सौरम में सर्वखाप पंचायत द्वारा लिए गए निर्णयों के तहत आयोजित किया जा रहा है।
मुज़फ्फरनगर में लापता कोचिंग संचालक का शव गंग नहर में मिला, परिवार में छाया मातम
कमल मित्तल ने बताया कि पुण्यतिथि के अवसर पर देश के वीर सैनिकों की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन सरकारी संस्थाओं के सहयोग से किया जाएगा।
https://royalbulletin.in/in-muzaffarnagar-woman-hanged-and-killed-her-life/336216
इसके अतिरिक्त, नेहरू नेत्र चिकित्सालय, मुजफ्फरनगर द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर भी आयोजित किया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों और वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलेगा।
कमल मित्तल ने बताया कि मुज़फ्फरनगर से सटे सभी सीमावर्ती जनपदों के भाकियू कार्यकर्ता सिसौली स्थित किसान भवन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसमें हजारों की संख्या में किसानों, कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की भागीदारी की संभावना है।
कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण, जल स्रोतों के बचाव, जंगलों की रक्षा, और भूमि अधिग्रहण जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी तथा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के संघर्षों और विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया जाएगा।