Saturday, December 21, 2024

हरिद्वार जा रहे कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, दो की मौत

मुरादाबाद। कांठ थाना क्षेत्र में देर रात हरिद्वार से गंगाजल लेने जा रहे जनपद संभल के कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक पलट गई। हादसे में 20 लोग घायल हुए थे, जिसमें दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में घायल 18 लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांठ, जिला अस्पताल और निजी हास्पिटल में उपचार चल रहा हैं जिसमें तीन की हालत गंभीर बनीं हुई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतक दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिले के संबंधित अधिकारियों को घायलों का बेहतर उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

जिला संभल के थाना असमोली क्षेत्र के गांव जयंतीपुर के कांवड़ियों का एक जत्था बीतीरात को टैक्टर ट्राली से उत्तराखंड के हरिद्वार से गंगाजल और कांवड़ लेने के लिए निकला था। जत्थे में महिलाएं, बच्चों सहित करीब 50 से अधिक लोग शामिल थे। रात 11 बजे कांवड़ियों से भरी टैक्टर ट्राली कांठ क्षेत्र में सहसपुर और गढ़ी सलेमपुर चेक पोस्ट के बीच में मोड़ पर पहुंचने पर अनियंत्रित होकर पलट गई। टैक्टर ट्राली चालक समेत 20 लोग चोटिल हो गए।

पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांठ में उपचार के लिए भर्ती कराया। पांच लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। फिर वहां से निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान सनी (20 वर्ष) और पप्पू (45 वर्ष) की मौत हो गई। जबकि हादसे बबीता (छह माह की गर्भवती), देवेंद्र, कुलदीप, ओमप्रकाश, गंगोत्री, भोपाल, सुहानी, रीना, पूजा, निर्वेश, धर्मपाल सिंह, रज्जो देवी, शिवानी, देवेंद्र सिंह, सचिन, श्यामवती, ईश्वरी आदि सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय