मुंबई। मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन ऑडिटोरियम में कल आयोजित भारत रत्न अंबेडकर अवॉर्ड समारोह एक भव्य आयोजन था। इस अवसर पर बुद्ध भगवान की प्रतिमा लखमेन्द्र खुराना द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम सी. पी. राधाकृष्ण को भेंट की गई।
इस महत्वपूर्ण समारोह में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। समारोह ने सामाजिक न्याय, समता और समानता के महत्व को उजागर किया, जो डॉ. अंबेडकर के विचारों के प्रति सम्मान प्रकट करने का प्रतीक था।