Wednesday, May 7, 2025

नोएडा में अवैध निर्माण रोकने गई टीम पर हमला, लेखपाल को दी जान से मारने की धमकी

नोएडा। यमुना प्राधिकरण के अनुसूचित क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण को रोकने गए एक लेखपाल और उसकी टीम के लोगों के ऊपर एक व्यक्ति ने हमला किया तथा उन्हें जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि उक्त दबंग शख्स ने टीम के लोगों के साथ हाथापाई की और गंदी-गंदी गालियां देते हुए लाठी-डंडे से मारपीट की। पीड़ित लेखपाल की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लखनऊ में वाजपेयी कचौड़ी भंडार पर जीएसटी ने मारा छापा, पिछले साल लग गई थी आग

 

 

 

थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि तहसील जेवर में तैनात लेखपाल नवीन कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के फेस-3 के विस्तारीकरण के लिए कुल 14 ग्रामों का अधिग्रहण किए जाने की प्रस्तावित भूमि पर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की अनुमति प्राप्त किए बिना, अनुचित लाभ लेने एवं राज्य सरकार को क्षतिकारित करने के उद्देश्य किया जा रहे अवैध व अनाधिकृत नवनिर्माण को तत्काल प्रभाव से रोके जाने की कार्रवाई के लिए टीम का गठन किया गया है।

 

दिल्ली के युवक की हत्या में होटल कर्मी समेत दो गिरफ्तार, जंगल में युवक की लाश

 

 

 

पीड़ित के अनुसार 11 अप्रैल को टीम को सूचना प्राप्त हुई की रोही गांव में अनाधिकृत अवैध नवनिर्माण का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि टीम के लोग स्थलीय निरीक्षण करने मौके पर पहुंचे तो गाटा संख्या 467 में निर्माण कार्य होता पाया गया। मौके पर कार्य कर रहे राजमिस्त्री व मजदूरों से कार्य न करने के लिए टीम ने मना किया। इसी बीच राजेश पुत्र करण सिंह निवासी ग्राम रोही वहां पर आया तथा उसने टीम के लोगों के साथ हाथापाई की और गंदी-गंदी गालियां देते हुए लाठी-डंडे से मारपीट की।

 

समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर लटकी तलवार, 1994 में किया गया आवंटन होगा निरस्त

 

 

 

उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी तथा वहां से भगा दिया। लेखपाल के अनुसार आरोपी ने उनका काफी दूर तक पीछा किया, तथा कहा कि दोबारा यहां पर आओगे तो तुम्हारी हत्या कर देंगे। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय