देवबंद (सहारनपुर)।देवबंद क्षेत्र के गांव घ्याना में बीती रात तेज आंधी और बारिश से कच्चे मकान की छत गिर गई। जिसके नीचे दबने से एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। किशोर की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और बामुश्किल घर वालों को मलबे से बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक बीती रात आई आंधी और बारिश के चलते मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले गांव घ्याना निवासी अनिल उर्फ़ लिल्लु के कच्चे मकान की छत टूटकर घर में सो रहे परिवार के लोगों के ऊपर गिर गई।
चीख व पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और परिवार के लोगों को किसी तरह मलबे के नीचे से उन्हें बाहर निकाला। हादसे में अनिल के 15 वर्षीय पुत्र निहाल की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस और ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे।
मृतक निहाल के पिता अनिल उर्फ़ लिल्लु ने बताया कि बारिश और आंधी के चलते उनका मकान गिर गया है। जिसके नीचे दबने से उसके बेटे की मौत हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी ली। ग्राम प्रधान ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।