Sunday, February 2, 2025

मुठभेड़ में मारे गए 31 नक्सलियाें के शव बरामद, 16 की हुई शिनाख्त

दंतेवाड़ा। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने आज शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा में हुई मुठभेड़ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह ऑपरेशन नक्सलियों के खिलाफ देशभर में अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है। इस ऑपरेशन में मारे गए 31 नक्सलियों में 18 पुरुष और 13 महिलाएं हैं। इसमें से 16 नक्सलियों की शिनाख्त हुई है। मारे गए नक्सलियों में 01 करोड़ 30 लाख के इनामी नक्सली शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में नक्सलियाें के डीकेएसजेडसी सदस्य नीति और कमलेश भी मारे गए हैं। कमलेश पर 25 लाख रुपये का इनाम था। मृत नक्सलियों में 25 लाख की इनामी डीकेएसजेडसी एवं पूर्वी बस्तर इंचार्ज नीति उर्फ उर्मिला भी शामिल रही। वहीं नीति पूर्वी बस्तर डिविजन की सचिव और बारसूर एरिया कमेटी इंचार्ज थी।

बस्तर आईजी ने बताया कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों की कंपनी नंबर 6 के भी 9 इनामी नक्सली शामिल हैं। इन सब पर 8-8 लाख का इनाम घोषित था, कुछ नक्सलियों पर 5-5 लाख का इनाम घोषित था। बस्तर आईजी ने कहा कि बाकी शवों की शिनाख्त की जा रही है। शिनाख्त पूरी होने के बाद और अधिक जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान जवानों ने एलएमजी राइफल, एके 47 राइफल, एसएलआर राइफल, इंसास राइफल, कैलिबर 303 राइफल और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।

मारे गये नक्सलियों के नाम व पद इस प्रकार हैं –

1. नीति डीकेएसजेडसी,

2. सुरेश सलाम, डीवीसीएम

3. मीना माडकम, डीवीसीएम

4. अर्जुन पीपीसीएम, पीएलजीए कंपनी छह

5. सुंदर पीपीसीएम, पीएलजीए कंपनी छह

6. बुधराम, पीपीसीएम पीएलजीए कंपनी छह

7. सुक्कू, पीपीसीएम, पीएलजीए कंपनी छह

8. सोहन, एसीएम, बारसूर एसी

9. फूलो, पीपीसीएम , पीएलजीए कंपनी छह

10. बसंती, पीपीसीएम, पीएलजीए कंपनी छह

11. सोमे, पीपीसीएम, पीएलजीए कंपनी छह

12. जमीला उर्फ बुधरी, पीएम, पीएलजीए कंपनी छह

13. रामदेर, एसीएम

14. सुकलू उर्फ विजय एसीएम

15. जमली एसीएम

16. सोनू कोर्राम, एसीएम अमदेयी।

इन 16 नक्सलियों पर कुल 01 करोड़ 30 लाख से ज्यादा का इनाम घोषित था। अन्य 15 नक्सलियों की शिनाख्त को लेकर कार्रवाई जारी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय