शामली। शहर की त्रिवेणी समूह की अपर दोआब शुगर मिल में नए गन्ना पेराई सत्र की तैयारियां चल रही हैं। जिसके चलते शुभ मुहूर्त में विधि विधान से बॉयलर पूजन किया गया। हवन यज्ञ के साथ बॉयलर में अग्नि प्रज्ज्वलित की गई। इसके साथ ही आगामी 16 नवंबर से मिल का पेराई सत्र शुरू करने की उम्मीद है। मिल अधिकारियों से किसानों से मिल संचालन में अपना सहयोग देने की भी अपील की है।
त्रिवेणी समूह की अपर दोआब शुगर मिल में नए गन्ना पेराई सत्र के लिए बॉयलर पूजन हुआ। यह चीनी मिल का एक महत्वपूर्ण अंग होता है। इसी माह 15 नवंबर से गन्ना पेराई के कार्य का शुभारंभ हो सकता है। शुगर मिल परिसर स्थित शिव मंदिर के पुजारी पंडित आकाश ने विधि विधान से हवन यज्ञ संपन्न कराया।
यूपी में 22 जिला जजों का तबादला, डॉ. अजय कुमार मुज़फ्फरनगर के जिला जज बने, विनय द्विवेदी बस्ती भेजे
जिसके यजमान वाइस प्रेजिटेंट डा. अशोक, यूनिट हैड प्रदीप सालार, महाप्रबंधक गन्ना बलधारी सिंह रहे। इस दौरान बॉयलर में अग्नि प्रज्ज्वलित की गई। जिसके बाद प्रसाद वितरित हुआ। वाइस प्रेजिडेंट ने किसानों से अपील की। इस अवसर पर वजोर सिंह, कुलदीप त्यागी महाप्रबंधक तकनीक, दीपक राणा उप महाप्रबंधक गन्ना, नवीन अग्रवाल महप्रबंधक वित्त, सुनील शर्मा एचआर हैड, सतीश बालियान अतिरिक्त महाप्रबंधक आदि मौजूद रहे।