शामली। जनपद में सोशल मीडिया पर पुलिस विभाग में बैठे मठाधीशो और उनके चहते पुलिसकर्मियों पर मनचाही पोस्टिंग और मनमर्जी के मुताबिक नौकरी करने का आरोप लगाया है। जहा सभी पुलिस कुर्मी के नाम व पद बताते हुए पोस्ट कर सोशल मीडिया पर उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। जनपद के एसएसपी ने इस मामले में एडिशनल एसपी को जांच के आदेश देकर उक्त कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। जबकि मठाधीश पुलिस अधिकारी सालों से एक ही पद पर कायम हैं।
मामला शामली जनपद के पुलिस विभाग डायल 112 पुलिस कर्मियों से जुड़ा है। जहां कुछ दरोगा व कुछ कांस्टेबल पुरुष और महिला सालों से पोस्टेड है और वह लोग आसपास के जनपदों के ही रहने वाले हैं। वहीं उन के जनपदों के बॉर्डर पर ही उनकी ड्यूटी लगाई जा रही है। जिससे वह उच्च अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकते हुए अपना ड्यूटी सेंटर छोड़कर अपने घर भी चले जाते हैं।
यूपी में 22 जिला जजों का तबादला, डॉ. अजय कुमार मुज़फ्फरनगर के जिला जज बने, विनय द्विवेदी बस्ती भेजे
वहीं सोशल मीडिया पर शिकायत करने और पुलिस कर्मियों के नाम पद और उनके विभागीय नंबर आदि वायरल करते हुए आरोप लगाया है,कि प्रत्येक व्यक्ति से हजारों-हजारो रुपये लेकर भी उनकी मनचाही पोस्टिंग की जा रही है।जिससे उक्त व्यक्ति हफ्ते में तीन-चार दिन अपने ड्यूटी जनपद को छोड़कर निवास स्थान गाव के घर चले जाते हैं और अपने उच्च अधिकारियों की आंखों में धूल झोंककर अपने तरीके से सरकारी ड्यूटी कर रहे हैं।
गौर करने वाली बात है, कि पुलिस में जहां इस तरीके से मठाधीश बने पुलिस अधिकारी व उनके चहते पुलिसकर्मियों की पोल खुल रही है।वहीं इस तरह का मामला जनपद के अन्य विभाग में भी है। जहां पर एक-एक अधिकारी व कर्मचारी कई कई सालों से कुर्सी से चिपका हुआ है। जबकि कुछ अधिकारी सालों से अपने उच्च अधिकारियों की आखों में भी धूल झोंकने का काम करते है।