Friday, November 22, 2024

सहारनपुर में मैन पावर बढ़ाकर कार्यों को समय पूरा करने के दिए निर्देश, तोड़ी गई सड़कों को किया जाए रिस्टोर

सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत समय से कार्य पूर्ण न करने पर फर्म के प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि शीघ्र ही मैन पावर बढ़ाकर कार्याे को शीघ्र पूर्ण किया जाये, ताकि प्रगति रिपोर्ट आगे प्रेषित की जा सकंे।

जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक मंे अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने मै.एनकेजी प्राइमस (जे.वी.) द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत स्वीकृत 328 नग पेयजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की, जिसमें लगभग 280 नग पेयजल योजनाओं में बोरिंग का कार्य पूर्ण किया गया है तथा मात्र 06 नग अवर जलाशय पूर्ण किये गये है। जिसपर डीएम ने नाराजगी प्रकट करते हुए फर्म को समय से कार्यपूर्ण करने के लिए मैनपावर बढ़ाने के निर्देश दिये। इसके साथ अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण) को कवर अनुबन्ध के अनुसार निर्मित की जाने वाली योजनाओं की प्रगति प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।

 

मै.बाबा जी.ए. इन्फा को जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कुल 251 नग पेयजल योजनाओं का निर्माण कराया जाना है। जिसके सापेक्ष कुल 144 नग बोरिंग का कार्य पूर्ण किया गया है तथा फर्म द्वारा किसी भी अवर जलाशय का निर्माण कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण नही किया गया है। जिसके सम्बन्ध में डॉ.दिनेश चादर द्वारा रोष प्रकट करते हुए फर्म को मैन पावर बढाते हुये जनवरी माह के अन्त तक 20 नग अवर जलाशय पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है।

 

मै.वुडहिल इन्फ्रास्ट्रक्चर द्वारा 127 नग पेयजल योजनाओं का निर्माण किया जाना है जिसके सापेक्ष कुल 114 नग बोरिंग का कार्य पूर्ण किया गया है तथा फर्म द्वारा 18 नग अवर जलाशय का निर्माण कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। जनपद में फर्मों द्वारा पाईप लाईन बिछाने हेतु तोडी गयी सडकों की पुर्नस्थापना की मात्रा भी अत्यधिक कम पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा 03 दिन में मैन पावर बढ़ाते हुये सड़क पुर्नस्थापना के कार्य में तीव्रता लाने हेतु निर्देशित किया गया है।

 

जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर-घर-जल प्रदान करने हेतु घरेलू पेयजल संयोजनों की संख्या पर भी जिलाधिकारी द्वारा रोष प्रकट किया गया, तथा 03 दिन में मैन पावर बढाते हुये घरेलू पेयजल संयोजनों की संख्या लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए प्रणय कृष्ण, अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) योगेश कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण और फर्म के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय