Friday, February 28, 2025

रिश्वतखोर थाना प्रभारी रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने घसीटते हुए पहुंचाया हवालात

मीरजापुर। चील्ह थाना प्रभारी की काली करतूतें आखिरकार बेनकाब हो गईं। एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार को उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया और घसीटते हुए शहर कोतवाली ले गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

महाकुम्भ में ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा ‘सेवा मेडल’, 10 हजार रु का बोनस, एक सप्ताह की छुट्टी

मामला चील्ह थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां एक युवती से छेड़खानी और दुष्कर्म का केस दर्ज कराने के लिए पीड़ित पक्ष पुलिस के पास गया था। लेकिन न्याय देने के बजाय थाना प्रभारी ने 50,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर डाली। पीड़ित परिवार किसी तरह 30,000 रुपये जुटाकर देने पहुंचा, लेकिन यह रकम देना ही थाना प्रभारी के लिए भारी पड़ गया।

जो महाकुंभ में नहीं आ पाए, उनके लिए हर ज़िले में संगम का जल भिजवाएगी सरकार, योगी ने किये आदेश

पीड़ित परिवार ने एंटी करप्शन टीम को इस गोरखधंधे की जानकारी दी। जैसे ही थाना प्रभारी ने 30,000 रुपये रिश्वत के तौर पर लिए, वैसे ही मौके पर पहुंची टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तारी के दौरान थाना प्रभारी ने भागने की कोशिश की लेकिन टीम ने उन्हें घसीटते हुए शहर कोतवाली तक पहुंचाया। इस हाई-वोल्टेज ड्रामे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भ्रष्ट थाना प्रभारी को घसीटते हुए ले जाते हुए साफ देखा जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद आम जनता में पुलिस महकमे की साख पर सवाल उठने लगे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय