Monday, December 23, 2024

नागौर में बस और कार की टक्कर, 3 लोगों की मौत

नागौर। जिले के कुचामन वृत्त के चितावा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

हादसा चितावा थाना क्षेत्र के हुडील-करणपुरा मार्ग पर बस और कार की जबरदस्त भिड़ंत के कारण हुआ। वाहनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बिखर गई। गनीमत रही कि बस में कोई यात्री नहीं था। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को कुकनवाली सीएचसी पहुंचाया।

चितावा थाना प्रभारी हरिराम जाजुंदा ने बताया कि कुकनवाली अस्पताल में जगदीश निवासी लालास का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे सीकर रेफर कर दिया गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल विकास निवासी करणपुरा और सुरजीत की उपचार के दौरान मौत हो गई। दोनों के शवों को कुकनवाली सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है। हरिराम ने बताया कि जगदीश निवासी लालास ने सीकर जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक जगदीश के शव को सीकर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय