लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद विधायक अनिल कुमार का गृह जनपद मुजफ्फरनगर में प्रथम आगमन का कार्यक्रम जारी हो गया है। आठ मार्च को वायुयान द्वारा लखनऊ से दिल्ली पहुंचकर यूपी भवन में रात्रि विश्राम किया जाएगा। तत्पश्चात नौ मार्च को दिल्ली से सरकारी कार द्वारा मुजफ्फरनगर के लिए काफिला रवाना होगा।
कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के निजी सचिव मौहम्मद इस्माइल ने बताया कि नौ मार्च को प्रात: नौ बजे यूपी भवन से सरकारी कार द्वारा मुजफ्फरनगर के लिए रवाना होंगे। तत्पश्चात यूपी गेट, मोहननगर से होते हुए मोदीनगर, मुरादनगर, मेरठ से भंगेला चैकपोस्ट पर कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री अनिल कुमार का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद खतौली, भैंसी, चीतल ग्रांड, मंसूरपुर, गुप्ता रिसोर्ट पर स्वागत किया जाएगा।
शहर में टाउनहॉल स्थित चौधरी चरणसिंह की प्रतिमा व कचहरी गेट पर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सरकूलर रोड स्थित रालोद कार्यालय पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे।