नोएडा। थाना फेस-दो क्षेत्र के पुरानी कचहरी के पास एक कैंटर चालक ने शराब के नशे में धुत होकर एक कार में टक्कर मार दी। जब कार चालक ने विरोध किया तो कैंटर चालक ने लोहे की राड से उसके ऊपर जान लेवा हमला किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि अमित कुमार पुत्र लोकेश कुमार निवासी ग्राम ककराला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 20 सितंबर को वह सेक्टर-14ए से अपना काम करके पुरानी कचहरी के पास से जा रहा था, तभी एक कैंटर चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी कार में टक्कर मार दिया।
उन्होंने बताया कि जब उन्होंने कार से उतरकर कैंटर चालक से पूछा तो वह नशे की हालत में था, तथा उसने गाली-गलौज शुरू कर दी।
पीड़ित का आरोप है कि कैंटर चालक ने उसके ऊपर लोहे की राड से जानलेवा हमला किया। इस घटना में उन्हें गंभीर चोट आई, तथा उन्हें उपचार के लिए जेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल से उपचार के बाद पीड़ित ने अब थाने में आकर मुकदमा दर्ज करवाया है।