Friday, May 9, 2025

जौनपुर में कार पेड़ से टकरायी, किशोर की मौत, 4 घायल

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली थाना अंतर्गत आजमगढ़ की सीमा से सटे सिकंदर पट्टी बाजार के समीप असंतुलित होकर अर्टिगा कार पेड़ से टकरा गई जिसमें सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। मौत सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।

सरपतहां थाना क्षेत्र के बीरी शमसुद्दीनपुर गांव निवासी आलोक पुत्र संतोष सिंह रविवार को अपने परिवार एवं रिश्तेदार के साथ अर्टिगा गाड़ी से मालीपुर अम्बेडकरनगर स्थित एक रिस्तेदार के घर आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। दोपहर दो बजे आजमगढ़ जनपद सीमा से सटे सिकंदर पट्टी बाजार के समीप पहुंचे जहां वाहन असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। वाहन सवार आलोक सिंह (19) पुत्र संतोष, गुड़िया (45) पत्नी कालिका सिंह, अंश (13), विरत (10) पुत्र संजय व सारस्वत सिंह (13) पुत्र मनबोध सिंह निवासी तिलवारी खुटहन गंभीर रूप से घायल हो गये।

स्थानीय लोग सभी घायलों को उपचार के लिए पुरुष राजकीय चिकित्सालय लाये जहां चिकित्सकों ने सारस्वत को मृत घोषित कर दिया। उधर मौत सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव को अपने साथ घर ले गये।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय